Hindi, asked by gghggffcbb, 1 year ago

हामिद खाँ का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में कीजिये

Answers

Answered by AnkitSharma2007
59
हामिद खाँ एक नेक व नर्म दिल व्यक्ति था। उसके लिए मनुष्य के धर्म से ज्यादा इंसानियत की रक्षा करना पहला धर्म था। उसके ह्दय में हर धर्म के व्यक्तियों के लिए समान आदर व प्रेम था। वह जानता था की मनुष्य धर्म से नहीं अपने किए गए कार्यों से जाना जाता है। मुसीबत में फंसे भुखे-प्यासे मनुष्य को उसने बिना किसी की परवाह कर सहायता करना सही समझा जो उसकी महानता को दर्शाता है।

वह खुले विचारों का स्वामी था, नहीं तो लेखक को अपने ढाबे में खाने के लिए कभी नहीं बुलाता। उत्सुक स्वभाव का भी था। लेखक से हिंदुस्तान व वहाँ के लोगों के बीच धार्मिक एकता की बातें जानने के लिए बैचेन न होता। हामिद खाँ भावुक व्यक्ति था लेखक की बातें सुनकर वह भावुक हो उठा।


Pranjalsingh64: find the answer of the questions
https://brainly.in/question/7220403?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Answered by esha2993
14

Answer:

Explanation:

हमीद खाँ पाकिस्तान का रहने वाला था।

लेखक कि हामिद खाँ से मिलने पर उसके धर्म से जुड़े लोगों के विषय में जो अभी धारणा रही हो लेकिन हामिद खाँ से मिलने के बाद लेखक में एक अलग धारणा का विकास हुआ।

हामिद खाँ एक नेक दिल वाला व्यक्ति था ।

उसके जीवन में मनुष्य के धर्म से ज्यादा इंसानो की रक्षा करना अधिक मायने रखता था।

वह हर धर्म के व्यक्ति के प्रति सम्मान आदर और प्रेम रखता था।

वही है बहुत-बहुत अच्छी तरह से जानता था कि मनुष्य धर्म से नहीं बल्कि अपने किए गए कार्यों से जाने जाते हैं।

हामिद खाँ उत्सुक स्वभाव का व्यक्ति था और वह खुले विचार रखता था।

Similar questions