Psychology, asked by pawansharma6040, 2 months ago

। हामिद खाँ ने लेखक के साथ कैसा व्यवहार किया? दोनों की परस्पर मुलाकात से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?
हामिद खाँ कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

हामिद को लेखक की भेदभाव रहित बातों पर विश्वास नहीं हुआ। लेखक ने हामिद को बताया कि उनके प्रदेश में हिंदू-मुसलमान बड़े प्रेम से रहते हैं। वहाँ के हिंदू बढ़िया चाय या पुलावों का स्वाद लेने के लिए मुसलमानी होटल में ही जाते हैं।

दोनों के बीच हुई मुलाकात हमें इस बात के लिए प्रेरित करती है कि जहाँ आत्मीयता एवं मानवीयता की भावना रहती है, वहाँ पारस्परिक स्नेह को विकसित होने में धर्म, जाति, भाषा आदि बाधाएँ अपना दुष्प्रभाव नहीं डाल पातीं।

Similar questions