Hindi, asked by lamsongeashvini, 21 days ago

हामिद ने अपने बूढ़ी दादी के लिए chimta खरीदा इस काम से हामिद के व्यक्तित्व का कौन सा pahlu
उजागर होता है​

Answers

Answered by diyamamta2007
2

Answer:

Explanation: दादी ने जब हामिद से चिमटा लाने का कारण पूछा, तो उसका जवाब बहुत ही मासूम और समझदारी भरा था। अपनी दादी के हाथों को रोटी सेकते समय जलने से बचाने के लिए वह चिमटा ले आया। दादी, हामिद की बातें सुनकर भावुक हो गई। यह बात सुनकर उसका सारा गुस्सा जाता रहा और वह स्नेह तथा ममता से भर गई। वह प्रसन्नता के कारण कुछ बोल नहीं पा रही है। वह बस हामिद को देखे जा रही है। दादी स्नेह रस से भर गई थी, जो मजबूत, स्वादिष्ट और रस से पूर्ण था। वे हैरान थी कि इतने छोटे बच्चे की भावना कितनी सत्य और समझदारी से युक्त है।  विशेष- 1. लेखक ने दादी के मनोभावों का सुंदर चित्रण किया है।

hope you'll like it

Similar questions