English, asked by abhaychaudhary442400, 4 months ago

हिमाद्रि की 3 विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by MissStunning2007
0

यह पर्वत तन्त्र मुख्य रूप से तीन समानांतर श्रेणियों- महान हिमालय, मध्य हिमालय और शिवालिक से मिलकर बना है जो पश्चिम से पूर्व की ओर एक चाप की आकृति में लगभग 2400 कि॰मी॰ की लम्बाई में फैली हैं। इस चाप का उभार दक्षिण की ओर अर्थात उत्तरी भारत के मैदान की ओर है और केन्द्र तिब्बत के पठार की ओर।

Answered by maansingh6933
1

Answer

हिमाद्रि की पांच विशेषताएं

  1. यह सबसे अधिक शतत श्रंखला जिसमें 6000 मीटर की औसत ऊंचाई वाले सर्वाधिक ऊंचे शिखर है
  2. उसमें हिमालय के सभी मुख्य शिखर
  3. है हिमालय के इस भाग का करोड ग्रेनाइट का बना हुआ है
  4. उस भाग के हिमालय की प्रकृति और असंममित‌ है
  5. इस श्रंखला सदैव बर्फ से ढकी रहती है तथा इससे बस्ती हिमानी का प्रभाव होता है
Similar questions