History, asked by saumyapiyush, 1 year ago

हुमायूँ का भाई कौन था?
(A) कामरान (B) हिन्दाल (C) असकरी (D) इनमें सभी
भारत का प्रथम मुगल सम्राट कौन था?
(A) अकबर (B) बाबर (C) शाहजहाँ (D) जहाँगीर
तुजुक-ए-बाबरी किसने लिखी?
(A) अबुल फजल (B) बाबर (C) फैजी (D) हुमायूँ​

Answers

Answered by kunwaranil
2

Answer:

babar, abdulfazal is right answer of this question

Answered by Priatouri
0

इनमें सभी

बाबर

बाबर |

Explanation:

हुमायूँ का जन्म 6 मार्च 1508 को हुआ।  मध्यकालीन भारत में, हुमायूँ द्वितीय मुग़ल सम्राट थे| हुमायूँ ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, उत्तरी भारत और बांग्लादेश में 1530-1540 और फिर 1555-1556 के बीच शासन किया।  कामरान, हिन्दाल और असकरी तीनो हुमायूँ के भाई थे।

भारत में मुग़ल राज्य की नींव बाबर ने रखी। ये मुग़ल वंश के पहले सम्राट थे।  जिस समय भारत पर बाबर ने आक्रमण किया उस समय भारत के उत्तरी क्षेत्र में इब्राहिम लोदी का शासन था। बाबर ने पानीपत की प्रथम लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराया और मुगल साम्राज्य की स्थापना की।

तुज़ुक-ए-बबुरी (बाबरनामा) भारत में मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर की आत्मकथा है। बाबर ने इसे तुर्की भाषा में लिखा था; मुग़ल साम्राज्य के अधिकारी, बैरम ख़ान ख़ान-ए-ख़ानन के बेटे, अब्दुर रहीम ख़ान-ए-ख़ान ने इसका फ़ारसी में अनुवाद किया।

और अधिक जानें:

The Mughal Empire was established by:

https://brainly.com/question/1832001

Similar questions