Hindi, asked by TusharGill1, 1 year ago

हिमपात और ग्लेशियर क्या है​

Answers

Answered by akanshaagrwal23
1

Explanation:

यही सघन हिमराशि अपने भार के कारण ढालों पर प्रवाहित होती है जिसे हिमनदी कहते हैं। प्रायः यह हिमखंड नीचे आकर पिघलता है और पिघलने पर पानी मे परिवर्तित हो जाता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि हिमनदियाँ पृथ्वी के उन बर्फीले भागों में पाई जाती हैं जहाँ हिम पिघलने की दर की अपेक्षा हिमपात अधिक होता है

Answered by khushiandpeehu
3

हिमपात- हिमपात (fall of snow / snowfall ) fall of snow वायुमण्डल के जल के हिम बनने के कारण बर्फ धरती पर आच्छादित हो जाती है, इसे हिमपात कहते हैं । पानी का बर्फ के टुकड़ों के रूप में संघनित होना ही हिम है जिसमें बादलों से बड़ी संख्या में बर्फ के टुकड़े गिरते हैं।

ग्लेशियर- ग्लेशियर या हिमानी या हिमनद (Glacier) पृथ्वी की सतह पर विशाल आकार की गतिशील बर्फराशि को कहते है जो अपने भार के कारण पर्वतीय ढालों का अनुसरण करते हुए नीचे की ओर प्रवाहमान होती है।

Similar questions