Hindi, asked by KumarDharma8754, 10 months ago

हिमपात और ग्लेशियर क्या है, व ग्लेशियर के बहने से क्या होता है?

Answers

Answered by shivanshraj00
6

Answer: हिमानी या हिमनद (अंग्रेज़ी Glacier) पृथ्वी की सतह पर विशाल आकार की गतिशील बर्फराशि को कहते है जो अपने भार के कारण पर्वतीय ढालों का अनुसरण करते हुए नीचे की ओर प्रवाहमान होती है। ध्यातव्य है कि यह हिमराशि सघन होती है और इसकी उत्पत्ति ऐसे इलाकों में होती है जहाँ हिमपात की मात्रा हिम के क्षय से अधिक होती है और प्रतिवर्ष कुछ मात्रा में हिम अधिशेष के रूप में बच जाता है। वर्ष दर वर्ष हिम के एकत्रण से निचली परतों के ऊपर दबाव पड़ता है और वे सघन हिम (Ice) के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। यही सघन हिमराशि अपने भार के कारण ढालों पर प्रवाहित होती है जिसे हिमनद कहते हैं।

आर्कटिक की बर्फ के पिघलने और उसके कारण हिमालयी ग्लेशियरों पर पड़ने वाले असर का एक नतीजा ये होगा कि भारत में कुछ इलाकों में भारी बाढ़ की स्थिति बनेगी. ये स्थिति देश कुछ समय से झेल भी रहा है. साथ ही, समुद्री चक्रवातों या तूफानों से भी भारत के तटीय राज्यों को जूझना होगा. कुल मिलाकर एक चौतरफा बर्बादी की सूरत बन जाएगी

Answered by kaverifoods2020
1

Answer:

asdf

Explanation:

fdsccsscscsvsvsv

Similar questions