Hindi, asked by kangappan2550, 1 year ago

हीन भावना में कोनसा समास है ।

Answers

Answered by ss4051461
5

Answer:

Tatpurush samas:::::::;;;;;;;;;;;

Answered by bhatiamona
7

हीन-भावना में कर्मधारण्य समास होगा...

हीन-भावना = हीन है जिसकी भावना

कर्माधारण्य समास

Explanation:

कर्मधारण्य समास में उत्तर पद अर्थात दूसरा पद प्रधान होता है, तथा पूर्वपद अर्थात पहला पद एक विशेषण होता है। दोनों पदों में उपमेय-उपमान अथवा विषेषण-विषेष्य का सम्बन्ध होता है।

इस पद में ‘हीन’ पद ‘भावना’ के लिये विशेषण है, अतः यहाँ कर्मधारण्य समास होगा।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions