हानिप्रद जीवाणु द्वारा उत्पन्न करने वाले रोगों के नियंत्रण में किस प्रकार सूक्ष्मजीव महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?
Answers
हानिप्रद जीवाणु द्वारा उत्पन्न करने वाले रोगों के नियंत्रण में निम्न प्रकार सूक्ष्मजीव महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं -
सूक्ष्मजीव प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक्स) का उत्पादन करते हैं । जिसकी खोज बीसवीं शताब्दी में हुई थी । यह एक प्रकार का रासायनिक पदार्थ है जिसका निर्माण कुछ सूक्ष्मजीवों द्वारा होता है। यह रसायन रोग उत्पन्न करने वाले सूक्ष्मजीवों को पूर्णता खत्म कर देता है अथवा कम कर देता है। पेनिसिलिन पेनिसिलियम नोटेटम नामक कवक से उत्पन्न होता है। यह विभिन्न रोगों जैसे प्लेग, काली खांसी , डिप्थीरिया , लेप्रसी , टीबी आदि को नियंत्रित करने के काम आते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14940355#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किस भोजन (आहार) में लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया मिलते हैं? इनके कुछ लाभप्रद उपयोगों का वर्णन करें।
https://brainly.in/question/14940502#
कुछ पारंपरिक भारतीय आहार जो गेहूँ, चावल तथा चना (अथवा उनके उत्पाद) से बनते हैं और उनमें सूक्ष्मजीवों का प्रयोग शामिल हो, उनके नाम बताएँ।
https://brainly.in/question/14941017#
Answer:
-
सूक्ष्मजीव प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक्स) का उत्पादन करते हैं । #