Political Science, asked by rb6895274, 6 days ago

'हानि सिद्धांत क्या है । स्पष्ट कीजीए​

Answers

Answered by tanishqgujjar08
5

Answer:

राजनीतिक सिद्धांत के विमर्श में इसे 'हानि सिद्धांत' कहा जाता है। हार्म सिद्धांत यह है कि किसी के कार्य करने की स्वतंत्रता में व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से हस्तक्षेप करने का इकलौता लक्ष्य आत्म-रक्षा है।

Answered by bhatiamona
12

हानि सिद्धांत क्या है । स्पष्ट कीजीए​

हानि सिद्धांत से तात्पर्य उस सिद्धांत से है, इसमें किसी के कार्य करने की स्वतंत्रता में व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से हस्तक्षेप करने का इकलौता लक्ष्य आत्मरक्षा या किसी दूसरे को हानि से बचाना रहा हो।

व्याख्या :

प्रसिद्ध विचारक जॉन स्टूअर्ट मिल ने अपने निबंध ‘ऑन लिबर्टी’ इस सिद्धांत प्रतिपादित करते हुए कहा है कि सभ्य समाज के किसी सदस्य की इच्छा के विरुद्ध शक्ति के उचित प्रयोग एकमात्र उद्देश्य किसी अन्य दूसरे को हानि से बचाना है, तो वह हानि सिद्धांत है। इस सिद्धांत का मानना है कि राज्य या अन्य कोई संस्था किसी व्यक्ति के कार्यों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं रखता। लेकिन यदि यही कार्य इस दूसरे को हानि पहुँजाते हो तो राज्य या संस्था का कर्तव्य है कि वह पहले व्यक्ति के कार्य में हस्तक्षेप करें।

Similar questions