Hindi, asked by specky42, 1 year ago

हिन्दी भाषा का वर्तमान समय में क्या महत्त्व है । हिन्दी में उत्तर दें ।

Answers

Answered by Anonymous
6
दोस्त

हिंदी हमारी मातृभाषा है हम प्रत्येक दिन इसका इस्तेमाल करना भूलते जा रहे हैं हम सब देखते हैं कि आजकल अंग्रेजी का बोलबाला है आजकल हमारी शिक्षा भी अंग्रेजी पर आधारित है और वैज्ञानिक सी हो गई है अधिकतर देशों में शिक्षा उनकी राष्ट्रभाषा पर आधारित है देश में केवल 14 देशों से हैं जिनमें अंग्रेजी बोली जाती है जब अंग्रेज हिंदी सीखने के लिए परेशान नहीं है तो हम क्यों अंग्रेजी के पीछे भाग रहे हैं हिंदी का जीवन में हमारा महत्व यह है की हमें शिक्षा से लेकर बोलचाल की भाषा तक सिर्फ हिंदी का ही प्रयोग करना चाहिए यह हमारी मातृभाषा है अगर अंग्रेजी में देखा जाए तो चाचा ताऊ मामा सब के लिए एक ही शब्द है Uncle लेकिन हमारी भाषा में हर शब्द में भी प्रेम छुपा है

हम अपने मातृभाषा को आजकल उतना महत्व नहीं दे रहे जितना कि हमें देना चाहिए इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करके उस पर बल देना चाहिए व तभी है असली मातृभाषा कहलाने के लायक होगी तभी यह असली मातृभाषा कहलाने के लायक होगी

उम्मीद करता हूं कि आप समझे होंगे.... मैंने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया अगर कोई गलती हो तो क्षमा करें ☺
Similar questions