हिन्दी भाषा में कितने प्रकार उपसर्ग प्रयोग में आते हैं? समझाइए
Answers
Answer:
Hello Friend ✌✌✌
My answer is 100 •/. True h .
हिंदी भाषा में 8 उपसर्ग होते हैं-
1-» अध
2-» अन
3-» नि
4-» भर
5-» अ
6-» उन
7-» कु
8 -» दु
धन्यवाद
◼⬛Be Brainly⬛◼
हिन्दी भाषा में कितने प्रकार उपसर्ग प्रयोग में आते हैं? समझाइए
उपसर्ग : जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।
'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वह उपसर्ग कहलाते है।
हिन्दी भाषा में तीन प्रकार उपसर्ग प्रयोग में आते हैं :
संस्कृत के उपसर्ग: संस्कृत के उपसर्ग में आ, आजन्म , आगमन ,अति - अधिक अतिरिक्त
हिंदी के उपसर्ग : अ , अभाव नि , निषेध
विदेशज उपसर्ग: कम , कमसिन, कमउम्र, कमजोर |
उपसर्ग के उदाहरण:
उपसर्ग – प्र
उदाहरण – प्रसारित, प्रमाण, प्रकोप, प्रभाव
उपसर्ग – पर/परा
उदाहरण – पराधीन, पराजय, परतंत्र
उपसर्ग – अप
उदाहरण – अपशब्द, अपमान, अपव्यय, अपकार
उपसर्ग – अनु
उदाहरण – अनुवाद, अनुक्रमांक, अनुक्रमणिका, अनुमोदन, अनुज
उपसर्ग – निर्
उदाहरण – निर्धन, निराशा
उपसर्ग – आ
उदाहरण – आसक्त, आरक्त, आगमन, आक्रमण, आजन्म
उपसर्ग – प्रति
उदाहरण – प्रतिदिन, प्रतिकार, प्रत्येक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/8958337
अवशेष का उपसर्ग क्या होता है