हिन्दी गद्य में साहित्यिक रचना पहली बार किस युग में लिखी गई(अ) भारतेन्दु युग(ब) द्विवेदी युग(स) शुक्ल युग(द) शुक्लोत्तर युग।
Answers
सही जवाब है, विकल्प...
(अ) भारतेन्दु युग
हिंदी गद्य में साहित्यिक रचना पहली बार भारतेन्दु युग में रची गयी।
स्पष्टीकरण:
भारतेंदु युग को आधुनिक हिंदी साहित्य का प्रथम युग माना जाता है और इसी युग में हिंदी साहित्य की प्रथम रचना रचित हुई थी। भारतेंदु युग का काल 1868 ईस्वी से 1900 ईस्वी तक के बीच का माना जाता है। भारतेन्दु युग से पहले हिंदी साहित्य का कोई निश्चित स्वरूप नहीं था, क्योंकि अनेक लेखकों की कृतियां अरबी-फारसी भाषा के शब्दों से भरी होती थी तो कुछ लेखकों की कृतियों में संस्कृत शब्दों की बहुतायत मात्रा होती थी। हिंदी गद्य के यह दोनों ही स्वरूप आम जनमानस की समझ से बाहर थे। भारतेंदु हरिश्चंद्र ने पहली बार अपनी रचनाओं में साधारण बोलचाल के शब्दों को स्थान देकर हिंदी गद्य को एक लोकप्रिय स्वरूप प्रदान किया। इस युग के प्रमुख लेखकों में भारतेंदु हरिश्चंद्र, बालकृष्ण भट्ट, अंबिकादत्त व्यास, किशोरी लाल गोस्वामी, बालमुकुंद गुप्त, प्रताप नारायण मिश्र, श्रीनिवासदास, कार्तिक प्रसाद खत्री, देवकीनंदन खत्री, बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन आदि थे। इस युग की प्रमुख रचनाओं में सत्य हरिशचंद्र, भारत दुर्दशा, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान, चंद्रावली नाटिका, महाराणा प्रताप, शिव शंभू का चिट्ठा, चंद्रकांता, हठी हम्मीर. कली कौतुक, नहुष जैसी साहित्यिक रचनाएं रही हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
In Hindi prose, literary composition was first written in which era (A) Bharatendu Yuga (B) Dwivedi Yuga (C) Shukla Yuga (D) Shuklottar Yuga.
Explanation:
Among the four options given in question statement, the correct option is the first one. The literary composition in Hindi prose was first composed in the Bharatendu era.
Bharatendu Harishchandra is famously called as the father of Hindi literature. He is also recognised as the poineer of Hindi theatre. He was one of the greatest Indian writers who started the prose writing in hindi language