Hindi, asked by Bhumeet5626, 1 year ago

हिन्दी की आदि जननी है ?
(A) पालि
(B) अपभ्रंश
(C) संस्कृत
(D) प्राकृत

Answers

Answered by 12345512
3

option c is the answer......

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

हिंदी भाषा की आदि जननी संस्कृत है।

Explanation:

  • हिंदी भाषा की उत्पत्ति अपभ्रंश से हुई है और अपभ्रंश प्राकृत से।
  • प्राकृत भाषा पुराने समय में बोलचाल की भाषा संस्कृत भाषा का जो प्रयोग किया जाता था ,उसी से निकली है।
  • संस्कृत भारत की सबसे प्राचीन भाषा है, जिसे हम देव भाषा में कहते हैं।
  • हिंदी भाषा को हम आर्यों के द्वारा बोली जाने वाली भाषा जो संस्कृत थे उसी की उत्तराधिकारी माना जाता है कहने का तात्पर्य है कि हिंदी भाषा के मूल पूर्वज संस्कृत ही है।
  • हिंदी भाषा और साहित्य के प्रकांड विद्वान अपभ्रंश की अंतिम अवस्था अवहट्ट से हिंदी की उत्पत्ति को स्वीकार करते हैं।
  • चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी ने अपभ्रंश के परिवर्तित रूप अवहट्ट को ही पुरानी हिंदी का नाम दिया है।
  • साहित्यिक रचना-परंपरा आगे चलकर शौरसेनी अपभ्रंश या प्राकृताभास हिंदी में कई वर्षों तक बोली जाती रही। पुरानी अपभ्रंश भाषा और बोलचाल की देशी भाषा निरंतर प्रयोग में बढने लगा ।
  • प्रारंभ में हिंदी शब्दों का प्रयोग विदेशी मुसलमानों के द्वारा किया गया था । हिंदी भाषा यानी भारतीय भाषा के रूप में प्रसिद्ध हो गई।
  • संस्कृत भाषा को सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है।
Similar questions