Hindi, asked by lakherarekha4, 9 months ago

हिन्दी के चहुमुखी विकास
से नई पीढ़ी
का
योगदान​ पर निबंध

Answers

Answered by foryourhelpalways
1

Answer:

युवा वह अवस्था होती है जब कोई लड़का बचपन की उम्र को छोड़ धीरे-धीरे वयस्कता की ओर बढ़ता है। इस उम्र में अधिकांश युवा लड़कों में एक जवान बच्चे की जिज्ञासा और जोश तथा एक वयस्क के ज्ञान की उत्तेजना होती है। किसी भी देश का भविष्य उसके अपने युवाओं पर निर्भर होता है। इस प्रकार बच्चों का सही तरीके से पोषण करने पर बहुत जोर दिया जाना चाहिए ताकि वे एक जिम्मेदार युवा बन सकें।

युवा कल की आशा हैं। वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान भाग में से एक हैं और इसलिए उनसे बहुत उम्मीदें हैं। सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे देश के विकास में आज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है देश की युवा शक्ति समाज की रीढ़ है हमारे युवा ही समाज और देश को नए शिखर पर ले जाते हैं हमारे युवा देश के वर्तमान तो है ही साथ वह भविष्य और भूतकाल के भी सेतु हैं.

समाज के आलावा देश के प्रतीक हमारे युवा उच्च महत्वाकांक्षाओं और गहन ऊर्जा से परिपूर्ण होते है युवाओ की आंखों में अपने और देश के उज्वल भविष्य के कई तरह के इंद्रधनुषी सपने होते हैं. हमारे देश को बेहतर बनाने के अलावा राष्ट्र के निर्माण में भी युवायो का ही अमूल्य योगदान होता है.

भारत देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने के लिए युवाओ की आवश्यकता है लेकिन आज की पीढ़ी अधिक सुख सुविधाओं को देखते हुए अपना गांव-अपना देश छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं जिसके चलते जिससे राष्ट्र के निर्माण में कई तरह की परेशानी आ रही है भारत देश में युवा राष्ट की शक्ति है युवाओ को अपने देश में ही रहकर राष्ट निर्माण में अपना योगदान देना चहिये ओर देश को विश्व शक्ति बनाना होगा .

Explanation:

HOPE IT HELPS ....

PLEASE MARK AS BRAINLIEST .... PLEASE ....

Similar questions