Hindi, asked by tarun0301p5844p, 1 year ago

हिन्दी में औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लिखने का तरीका (फाॅर्मैट) क्या है? जितनी जल्दी हो सके, कृपया बताएँ क्योंकि कल मेरा हिन्दी की परीक्षा है। मैं आपका आभारी रहूंगा।

Answers

Answered by sushmit11
15
your answer all the best
Attachments:

sushmit11: is ok
Answered by rajnr411
18

Answer:

Explanation:

अनौपचारिक पत्र लिखने का तरीका

1. सबसे ऊपर (शीर्ष) वाले भाग में पता, दिनांक, संबोधन और प्रशस्ति आते हैं !

2. बीच वाले ( मध्य) भाग में संदेश व कथा का लिखना होता है!

3. अंतिम भाग में आभार सूचक वाक्यों का प्रयोग होता है जैसे आप का आज्ञाकारी, आदि।

1. अपने पिता को विश्वविद्यालय की बकाया फीस शुल्क जमा करने के लिए पत्र लिखें , अनौपचारिक पत्र

8/4, बैंक कॉलोनी, चांदनी चौक, नई दिल्ली – 115673,

आदरणीय पिताजी, मेरा आपको सादर प्रणाम | मैं यहां पर कुशल मंगल और खुश हूँ और मैं यह आशा करता हूँ आप, मां और छोटा भाई तुषार भी वहां पर अच्छे से होंगे| पिताजी दिल्ली विश्वविद्यालय में मुझे पढ़ाई करते हुए लगातार एक साल हो गए हैं और मैं यहां पर रोज कुछ ना कुछ लगातार नया चीजें सीख रहा हूँ| पिताजी हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षक सभी बहुत अच्छे हैं , मुझे लगता ही नहीं है कि मैं घर से बाहर हूं ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर में ही हूँ| यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर का माहौल बहुत अच्छा है और तेज छात्रों के कारण हमारा विश्वविद्यालय और सभी विश्वविद्यालयों से बहुत ही ज्यादा आगे है| पिताजी मैं आपके ध्यान में एक बात लाना चाहता हूं कि पिछले दिनों दूसरे साल का शुल्क जमा करने की तिथि आ चुकी है और आपसे यह आग्रह करना चाहता हूं कि कृपया करके फीस शुल्क शीघ्र मेरे सेंट्रल बैंक के अकाउंट में भेज दें, ताकि मैं उसे अपने विश्वविद्यालय में जमा करा सकूं| आखरी में परिवार के सभी बड़ों का मेरा सादर प्रणाम और छोटों को प्यार |

आपका आज्ञाकारी पुत्र

राजेश

औपचारिक पत्र लिखने का तरीका

1.सबसे ऊपर (शीर्ष भाग) में पत्र लिखने वाले का पता

2.बीच वाले (मध्य भाग) में संदेश लिखना होता है !

3. अंतिम भाग में आभार सूचक वाक्य लिखे जाते हैं जैसे धन्यवाद आदि .

परीक्षा के दिनों में देर रात्रि तक तेज आवाज में बज रहे गानों पर रोक लगाने संबंधी स्थानीय पुलिस को पत्र लिखें।

दिनांक - 20/05/2019

सेवा में,

श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय,

चांदनी चौक पुलिस स्टेशन

नई दिल्ली

विषय - देर रात तक तेज आवाजों में बज रहे गानों को रोकने संबंधी पत्र।

मान्यवर थाना प्रभारी,

हम स्टूडेंट्स के लिए फरवरी-मार्च और अप्रैल का महीना परीक्षा के दृष्टिकोण से देखें तो बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आपको हम बता दें कि हमारे आसपास में कई दुकानों में देर रात तक तेज आवाज में गाना बजाए जाते हैं और वहीं इन गानों में 50% गाने तो अश्लील भी होते हैं, जिसके कारण हमें अपना अध्ययन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आपसे हम अनुरोध करना चाहते हैं कि कृपया इस पर ध्यान दें और इसे तुरंत रोकने का प्रावधान करें। आपके इस कदम से परीक्षा देने वाले तमाम बच्चों को अपना पढ़ाई पूरा करने में मदद मिलेगी।

सधन्यवाद!

निवेदक

राकेश

निवासी चांदनी चौक

Similar questions