Hindi, asked by pinkyhembram3088, 11 months ago

हिन्दी नाटक के विकास में किस नाटककार का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है ? उसके द्वारा लिखित दो नाटकों के नाम लिखिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
3

नाटक

नाटक साहित्य की वह दृश्य विद्या है , जिस में अभिनय , नृत्य , संवाद , और वेशभूषा द्वारा आनन्द प्राप्त होता है|

हिन्दी नाटक के विकास में जयशंकर प्रसाद का सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान रहा है| उनके दो नाटक है ,

अजातशत्रु और ध्रुवस्वामिनी

जयशंकर प्रसाद का जन्म 30 जनवरी, 1889, वाराणसी, में हुआ वह  हिन्दी नाट्य जगत् और कथा साहित्य में एक विशिष्ट स्थान रखते हैं। जयशंकर प्रसाद हिन्दी कवि, नाटककार, उपन्यासकार तथा निबन्धकार थे। वे हिन्दी के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। उन्होंने कविता, कहानी, नाटक, उपन्यास और आलोचनात्मक निबंध आदि विभिन्न विधाओं में रचनाएँ की । जयशंकर प्रसाद को 'कामायनी' पर मंगलाप्रसाद पारितोषिक प्राप्त हुआ था।

Similar questions