History, asked by payalrani7606, 4 months ago

'हिन्दू पालिटी' के प्रसिद्ध लेखक थे
(a) के. पी. जायसवाल
(b) वाशम
(c) नीलकण्ठ शास्त्री
(d) राय चौधरी​

Answers

Answered by randhiraditya084
0

Option (C) नीलकंण्ठ शास्त्री.

Is your answer.....

Mark me as brainliest.......

Answered by vijayksynergy
0

'हिन्दू पालिटी' के प्रसिद्ध लेखक विकल्प (a) के. पी. जायसवाल है।

प्रारंभिक जीवन:

  • जायसवाल के जीवन दर्शन के संबंध में उनके कई शिष्यों और मित्रों की संकलित रचनाएँ और लेख प्रकाशित हुए, साथ ही कई शोध प्रबंध और पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं।
  • जायसवाल हमारे युग के सबसे विपुल और सम्मानित वास्तुकारों में से एक हैं, और वह आज भी अपने शिल्प में उत्कृष्ट हैं।

अन्य जानकारी:

  • काशी प्रसाद जायसवाल ने 1906 से 1910 तक मिर्जापुर, बनारस और इंग्लैंड में स्कूल में पढ़ाई की।
  • उन्होंने वहां अपनी शिक्षा के दौरान तीन डिग्री अर्जित की। इसमें कानून और इतिहास की डिग्री (एमए) के अलावा चीनी भाषा की डिग्री भी शामिल है। काशी प्रसाद अनेक भाषाओं के ज्ञाता थे।
  • वह संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन और बंगाली में धाराप्रवाह थे

spj2

Similar questions