Hindi, asked by srinathgarimella, 1 month ago

हिन्दी सीखने के लिए आवशयकता के पिताजी को पत्र​

Answers

Answered by majithianajuka
2

Answer:

5 ई, सरोजनी नगर दिल्ली

10 अक्टूबर, 2019

श्री परम पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम,

मै यहाँ पर सब प्रकार से कुशल हूँ | आपको भी सब प्रकार से स्वस्थ और सुखी चाहता हूँ|

आपका कृपा पत्र पाप्त हुआ| आपने उसमें मेरी पढाई की प्रगति के सम्बन्ध में पूछा है | इस विषय में मेरा निवेदन यह है कि स्कूल खुलने के बाद से ही मैं नियम पुर्वाक परिश्रम से अध्ययन कर रहा हूँ | अगले मास त्रेमासिक परीक्षा होगी | मुझे विशवास है कि उसमें मै अच्छे अंक लेकर पास होऊँगा और गणित तथा संस्कृत में तो सर्वाधिक अंक पाउँगा |

माताजी भी स्वस्थ और प्रसंग हैं | सभी भाई-बहिनें आपको सादर प्रणाम कहते हैं|

शेष आपका पत्र मिलने पर !

आपका आज्ञाकारी पुत्र / पुत्री

हिमांशु ग्रेवाल

Similar questions