★हिन्द देश के निवासी (कविता)
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं,
रंग, रूप, वेश, भाषा चाहे अनेक हैं।
बेला, गुलाब, जूही, चंपा, चमेली,
प्यारे-प्यारे फूल गूंथे, माला में एक हैं।
कोयल की कूक न्यारी, पपीहे की टेर प्यारी,
गा रही तराना बुलबुल, राग मगर एक है।
गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, कृष्णा, कावेरी
जाके मिल गई सागर में हुई सब एक
धर्म हैं अनेक जिनका, सार वही है,
पंथ हैं निराले, सबकी मंजिल तो एक है
Q.4(A)निम्न कविता का भावार्थ लिखिए :- (10)
(B)इस कविता की क्या विशेषता है,इससे आपको क्या सीखने को मिला :-(2)
Answers
Answered by
0
hope it is helpful
please mark me brain lii have wriitten hindi to english so please understand
Attachments:
Similar questions