Hindi, asked by ishant2421, 4 months ago

हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आपको प्रथम पुरस्कार मिला है बड़े भाई कोईमेल द्वारा सूचित कीजिए और साथ ही इस साहित्य गतिविधि पर प्रतिवदें तैयार कीजिए?​

Answers

Answered by Rameshjangid
2

प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर बड़े भाई को ईमेल

नमस्कार

प्रिय भ्राताश्री

ई मेल पता : [email protected]

आपका प्रिय अनुज

रोहन

विषय:- हिंदी दिवस के अवसर आयोजित प्रतियोगिता पर बड़े भाई को पत्र।

प्रिय बड़े भाई आशा करता हूं कि आप सब कुशल होंगे हम सब भी यहां से कुशल है।

प्रिय भ्राता मैंने अपने विद्यालय में हिंदी दिवस पर भाषण दिया और इस अवसर पर मैंने अपने विद्यालय में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

आपके आशीर्वाद और ज्ञान की सहायता से मैंने यह पुरस्कार अर्जित किया है।

धन्यवाद

भ्राता।

प्रतिवेदन

यहां पर उपस्थित सभी बड़े लोगों को मेरा सादर नमस्कार और छोटों को स्नेह है। आज मैं आप सबके सामने इस हिंदी दिवस के महत्व के बारे में कुछ शब्द कहने के लिए उपस्थित हुआ हूं। और साथ ही यह भी आशा करता हूं कि यह आपको ज्ञानवर्धक लगेगा।

गांधीजी ने 1918 में हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा बनाने की बात की थी। जिस पर आगे चलकर 14 सितंबर 1949 को काफी विचार-विमर्श के बाद हिंदी को राजभाषा के रूप में संविधान में जोड़ा गया। परंतु कुछ गैर हिंदी राज्य ने इसका जमकर विरोध किया जिसके कारण अंग्रेजी भाषा को भी यह दर्जा दे दिया गया। जिसके कारण आज हम सबको हिंदी के उत्थान के लिए हिंदी दिवस मनाना पड़ता है।

जिसके तहत निबंध, प्रतियोगिता ,भाषण आदि आयोजित किए जाने लगे। ताकि लोगों में इस भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न हो साथ ही साथ वह हिंदी भाषा का सम्मान करें जिसे राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है।

हम सभी को मिलकर हिंदी भाषा का पूरा समर्थन करना चाहिए।

आप सभी आदरणीय को मेरा नमस्कार धन्यवाद।

For more questions

https://brainly.in/question/50586814

https://brainly.in/question/54251203

#SPJ1

Similar questions