हिन्दी दिवस पर नारा लिखिए |
( In Hindi )
Class - 8 ( VIII )
Answers
Answer:
aasha hai yah utr aapko pas and aayega .
Explanation:
1)
apna desh mahan hai hindi se hindustan hai
2)desh ki uchi saan kare ham hindi mei kaam kare
3)koi poochohen kaisi hai hindi meri ma jaisi hai
4)jan jan koh milati hai vah hindi bhasa kahlati hai .
हिन्दी दिवस पर बेस्ट 21 स्लोगन ! Hindi Divas Slogans In Hindi
SEPTEMBER 12, 2017 BY SURENDRA MAHARA
11 COMMENTS
हिन्दी दिवस पर 21 प्रसिद्ध स्लोगन ! Hindi Slogans On Hindi Divas
Hindi Divas Slogans In Hindi
हमारे देश में आज लगभग आधी आबादी से भी ज्यादा लोग Hindi में बोलते है और हिंदी लिख पाते है. बड़ी बात यह है की इससे भी अधिक लोग देश में और देश से बाहर हिंदी को बड़ी आसानी से समझ लेते है.
हर वर्ष हमारे देश में 14 सितम्बर को ” हिंदी दिवस “ मनाया जाता है. आज हिंदी भाषा विश्व की बड़ी भाषाओ में से एक है. जिस तरह से हिंदी दिनों – दिन पूरे विश्व में मजबूत हो रही है, उससे लगता है की हिंदी का भविष्य बड़ा उज्जवल है.
हमारी सोसाइटी में कई ऐसे लोग मिल जाते है जो हिंदी बोलने में शर्म महसूस करते है, यह उनकी घटिया सोच को एक उदाहरण लगता है.
हम अगर हिन्दोस्तान में रहते है तो हमें हिंदी में अभिव्यक्ति करने में शर्म नहीं आणि चाहिए, बल्कि पूरे गर्व से हमें हिंदी में अभिव्यक्ति करनी चाहिए. दोस्तों ! मैं जब मैंने ब्लॉग्गिंग में अपना कदम रखा था तब मैं भी Hindi के बजाय English में Blogging कर सकता था, पर मुझे जो मजा और संतुष्टि हिंदी में लिखने में आता है वह अंग्रेजी में लिखकर नहीं मिल सकता था.
आप सभी हर भाषा सीखिए, अंग्रेजी बोलिए पर हिंदी भाषा जो हमारी राष्ट्रभाषा से भी बढ़कर है इसे बोलने में मत हिचकिये. अगर हम सभी हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बना ले तो दुनिया की कोई भी भाषा हिंदी के सामने टिक नहीं सकती. क्योंकि हिंदी में जो बोलने में इज्जत और सरलता है वह किसी भी भाषा में आपको नहीं मिलेगी. आप सभी पाठको को नयीचेतना की ओर से हिन्दी दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनायें.
हिन्दी दिवस ,Hindi Slogans , Hindi Divas, Hindi Day
हिंदी हमारी शान है
Hindi Day Slogans In Hindi
Slogan 1: हिंदी में बात है क्योंकि हिन्दी में जज्बात है
Slogan 2: हिन्दी हमारी शान है, देश का अभिमान है
Slogan 3: हिन्दी का सम्मान करे, देश का मान करे
Slogan 4: चलो मिलकर मुहीम चलाये, आज ही से हिन्दी अपनाए
Slogan 5: जन – जन से करो पुकार, हिंदी ने किया हमपे उपकार
Slogan 6: हिन्दी बनती हमें महान, देश की है यह शान
Slogan 7: अंग्रेजी को पछाड़ दो, हिन्दी को आकार दो
Slogan 8: इज्जत वाली एक भाषा, हिन्दी में मिलती यह आशा
Slogan 9: देश की यह शान है, हिंदी से हिन्दोस्तान है
Slogan 10: देश की यह आशा, हिंदी है राष्ट्रभाषा
Slogan 11: हर भाषा की इज्जत करो, पर हिंदी को न बेइज्जत करो
Slogan 12: सबसे भाषा का सार है, हिंदी को सबसे प्यार है
I hope it is helpful