Hindi, asked by gaganameera2120, 2 months ago

हिन्दू धर्म सनातन धर्म क्यों कहलाता है ? स्पष्ट कीजिये।

Answers

Answered by vinaymishra983821
0

Answer:

अपने मूल रूप हिंदू धर्म के वैकल्पिक नाम से जाना जाता है।[1] वैदिक काल में भारतीय उपमहाद्वीप के धर्म के लिये 'सनातन धर्म' नाम मिलता है। 'सनातन' का अर्थ है - शाश्वत या 'हमेशा बना रहने वाला', अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त।[2]सनातन धर्म मूलतः भारतीय धर्म है, जो किसी समय पूरे बृहत्तर भारत (भारतीय उपमहाद्वीप) तक व्याप्त रहा है। विभिन्न कारणों से हुए भारी धर्मान्तरण के बाद भी विश्व के इस क्षेत्र की बहुसंख्यक आबादी इसी धर्म में आस्था रखती है।

Similar questions