Sociology, asked by anilkumarbamber, 6 months ago

हिन्दू विवाह में हो रहे आधुनिक परिवर्तनों का परीक्षण करें।
ing in Hindi​

Answers

Answered by BeastClueRon
1

kripya apni kitab se padhai kare

Answered by Anonymous
11

हिन्दू विवाहों में हो रहे आधुनिक परिवर्तन निम्नलिखित है।

हिन्दू विवाहों में आधुनिक परिवर्तन के कुछ लाभ भी है तथा कुछ हानियां भी है।

• पुरानी परंपरा के अनुसार हिन्दू समाज में विवाह में स्त्री बड़ा सा घुंघट ओढ़े रहती थी परन्तु आधुनिकता के चलते विवाह में लड़कियां मुंह नहीं ढकती।

• पुरानी परंपरा के अनुसार दुल्हा घोड़े पर चढ कर बारात में आता था परन्तु आधुनिक विवाह में घोड़े का स्थान कार ने के लिए है।

• अच्छे परिवर्तन ये भी हुए है कि बाल विवाह की परंपरा समाप्त हो गई है।

• आधुनिक विवाह प्रथा के कारण आज विधवा विवाह को अशुभ नहीं माना जाता।

• पुरातन काल से चली आ रही दहेज प्रथा समाप्त तो नहीं हुई है परन्तु आधुनिक युवक तथा युवतियों में जागरूकता आ गई है तथा वे बिना दहेज के विवाह करना चाहते है।

• हानि देखी जाए तो केवल यह है कि पुरातन परंपरा में जिस प्रकार बड़ों का सम्मान किया जाता था, आधुनिकता के चलते विवाहों में बड़ों को वह सम्मान नहीं दिया जाता।

Similar questions