Hindi, asked by saranshtkd0212, 2 months ago

‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ molik katha​

Answers

Answered by XxDREAMKINGxX
3

⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

♣HEY MATE HERE IS YOURANSWER♣

⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

जैसा की आप भी जानते ही होगें की हिंदी कहावत में कहा जाता है की "होनहार बिरवान के होत चीकने पात" का अर्थ होनहार बालक की छवी पलने में ही दिख जाती है. वहीं से समझ जाते है की यह बालक आगे चलकर कुछ अच्छे कार्य करेगा, नाम रोशन करेगा, और हमेशा प्रगति की राह पर बढ़ता रहेगl

know more :

● गुरु-सन्देश – होनहार बिरबान के होत चिकने पात । “जो पौधा आगे चलकर बड़ा वृक्ष होने वाला होता है, छोटा होने पर भी उसके पत्तों में कुछ-न-कुछ चिकनाई होती है ।

➠ आर्तत्राण नाम का विद्यार्थी संस्कृत पढ़ने के लिए पंडित जी के पास जाता था ।

➠ पंडित जी को पूजा के लिए बेलपत्र, तुलसीदल, फूल आदि की आवश्यकता पड़ती थी तो विद्यार्थी आसपास से ले आते थे

➠ एक दिन फूल तोड़ने के लिए ५-७ विद्यार्थी मिलकर एक बगीचे में घुस गए । विद्यार्थी फूल तोड़कर निकल रहे थे कि बगीचे का माली वहाँ आ पहुँचा

➠ दूसरे सब विद्यार्थी तो भाग निकले लेकिन बालक आर्तत्राण चुपचाप वहाँ खड़ा हो गया । माली ने देखा कि ‘जब एक बालक खड़ा ही है तो औरों का पीछा करने की क्या जरूरत

➠ माली ने पूछा :”तुमने फूल तोड़ा ?”

➠ माली ने पूछा :”तुमने फूल तोड़ा ?”“हाँ, तोड़ा है ।

➠ “क्यों तोड़ा ? क्या यह जान के तोड़ा कि यह दूसरे का बगीचा है

➠ “हाँ, जान के तोड़ा है

➠ और सब विद्यार्थी तो बच गये लेकिन सारी डांट-फटकार, मार आर्तत्राण को ही मिली । बालक चुपचाप रहा, कुछ बोला नहीं, प्रतिकार भी नहीं किया, रोया भी नहीं, किसी से शिकायत तक न की, सबकुछ सह गया । फिर भी उसे इस बात की ख़ुशी हुई कि ‘मैं पिट गया तो पिट गया पर मेरे साथी तो पिटने से बच गए ।’ उसने यह भी नहीं कहा कि वे पंडित जी के लिए फूल तोड़ने आये थे

➠ पंडित जी की भी बदनामी नहीं हुई, अपने साथियों का नाम भी नहीं बताया और सबके बदले स्वयं कष्ट सहा

➠ इसी को बोलते हैं : होनहार बिरबान के होत चिकने पात ।

➠ इसी को बोलते हैं : होनहार बिरबान के होत चिकने पात ।जो पौधा आगे चलकर बड़ा वृक्ष होने वाला होता है, छोटा होने पर भी उसके पत्तों में कुछ-न-कुछ चिकनाई होती है ।

➠ आर्तत्राण ने सिद्ध कर दिखाया कि परिस्थितियाँ परिवर्तनशील हैं । परिस्थितियों को जानने वाला अपरिवर्तनशील साक्षी, सत्-चित्त-आनंद आत्मा है

➠ वही आर्तत्राण आगे चलकर ब्रह्ममूर्ति श्री उड़िया बाबाजी के नाम से सुप्रसिद्ध हुए

◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾

◾◾HOPE ITS HELP YOU◾◾

◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾

Similar questions