Math, asked by kurmisapna403, 3 months ago

ह!
प्र.11
भरत मुनि के नाट्यशास्त्र के आधार पर नर्त्य' और 'नृत्य' में अंतर स्पष्ट कीजिए।
अथवा​

Answers

Answered by Riyan09
0

Answer:

Step-by-step explanation:

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- भरत मुनि के नाट्यशास्त्र के आधार पर 'नृत्त' और 'नृत्य' में अंतर स्पष्ट कीजिए ?

उतर :-

नृत्त :- नृत्त का मतलब होता है नाचना । इसमें भाव नहीं होते । जो आधुनिक डांस होते हैं, वे नृत्त होते हैं ।

नृत्य :- नृत्य का अर्थ है नाटक और नृत्य दोनों l अर्थात् भावों की अभिव्यक्ति और अंगों का लयबद्ध परिचालन दोनों । नृत्य में हाथ, पाँव, शरीर तो थिरकते ही हैं , साथ ही आंखों से भाव भी संप्रेषित किये जाते हैं l हाथों के इशारे से भी भाव दिखाए जाते हैं और मुंह से गाने के शब्द दोहराए जाते हैं ।

इस प्रकार नृत्य भावना और शारीरिक क्रियाएँ दोनों की युगलबंदी होती हैं जिसमें भाव प्रधान तत्त्व होता है l जबकि नृत्त अंगों का विक्षेप मात्र होता है और नृत्य का बाह्य अनुकरण होता है ।

Similar questions