Hindi, asked by balram941140, 11 months ago

| है प्रश्न सिराजुद्दौला ने,
हारा था रण किसके कारण ?​

Answers

Answered by virenrathod
3

Answer:

MIR JAFAR IS RESPONSIBLE FOR THIS

Answered by jayathakur3939
0

प्रश्न सिराजुद्दौला ने, हारा था रण किसके कारण ?

उत्तर :- सिराजुद्दौला ने, हारा था रण ,धोखे के कारण और धोखा देने वाले शख्स का नाम था मीर जाफर | नवाब के सत्ता और जान से हाथ धोने की देर थी बस, फिरंगी कदम भारतभूमि पर पड़ चुके थे |अगले लगभग 200 सालों तक जमें रहने के लिए |

अपनी मौत के वक़्त महज़ 24 साल की उम्र थी | अपनी मौत से साल भर पहले ही अपने नाना की मौत के बाद, उन्होंने बंगाल की गद्दी संभाली थी | सिराजुद्दौला को कम उम्र में नवाब बनाए जाने से उनके कई रिश्तेदार खफा थे | ख़ास तौर से उनकी खाला घसीटी बेग़म. सिराजुद्दौला ने नवाब बनने के थोड़े ही समय बाद उन्हें क़ैद करवा दिया था | नवाब ने बरसों से बंगाल के सेनापति रहे मीर जाफर की जगह मीर मदान को तरजीह दी. इससे मीर जाफर नवाब से बुरी तरह खफ़ा हो गया | और वह अंग्रेजों से मिल गया था |  मीर जाफर बंगाल का नवाब बनने का सपना संजोए बैठा था |

मीर जाफर फ़ौरन अंग्रेज़ कमांडर से जाकर मिला | एग्रीमेंट के मुताबिक़ उसे बंगाल का नवाब बना दिया गया | सत्ता अंग्रेज़ों के हाथ लग चुकी थी | प्लासी की लड़ाई से भागकर नवाब सिराजुद्दौला ज़्यादा दिन आज़ाद नहीं रह सके | उन्हें पटना में मीर जाफर के सिपाहियों ने पकड़ लिया | उन्हें मुर्शिदाबाद लाया गया. मीर जाफर के बेटे मीर मीरन ने उन्हें जान से मारने का हुक्म दिया |

Similar questions