Hindi, asked by sk86121968184, 1 month ago

हारा हूँ सौ बार
गुनाहों से लड़-लड़कर

लेकिन बारंबार लड़ा हूँ
मैं उठ-उठ कर,

इससे मेरा हर गुनाह भी मुझसे हारा
मैंने अपने जीवन को इस तरह उबारा।

डूबा हूँ हर रोज
किनारे तक आ-आकर,

लेकिन मैं हर रोज
उगा हूँ जैसे दिनकर,

इससे मेरी असफलता भी मुझसे हारी
मैंने अपनी सुंदरता इस तरह सँवारी।

प्रश्न:
(क) अनेक बार गुनाहों से हारकर भी कवि अपने हर गुनाह को कैसे जीत पाया?
संघर्ष करके
सामना करके
बार-बार प्रयास करके
बार-बार लड़कर
(ख) कवि ने अपनी असफलता पर कैसे विजय प्राप्त की?
बार-बार संघर्ष करके
विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानकर
असफलता मिलने पर पुनः संघर्ष करके
असफल होने पर हार नहीं मानी
(ग) ‘किनारे तक आ-आकर डूबने’ से कवि का क्या आशय है?
सफलता के निकट पहुँचकर असफल हो जाना
असफल होना
पुनः प्रयास करना
बार-बार असफल होना
(घ) कवि ने अपना जीवन उबारने और सँवारने का क्या रहस्य बताया है?
निरंतर संघर्ष करते रहना
निरन्तर प्रयास करते रहने में सफलता मिली है
लगातार परिश्रम करते रहना
बार-बार हार मिलने पर पुनः प्रयास करते रहने से​

Answers

Answered by llMissCrispelloll
2

Answer:

\huge\star\underline{\orange{❥︎a}\mathfrak\blue{n}\mathfrak\purple{S}\mathbb\pink{wer}}\star\:

कवि के द्वारा बताया गया कि उसने अपना जीवन हार ना मानकर निरंतर संघर्ष करके संवारा है।

Answered by ooOPoisonousQueenOoo
1

There are many Farmer Producer Organizations with a large member base. Masuta Producer Company has over 1.46 lakh members as its producers spread across four states. Vasundhara Agri-Horti Producer Co. Ltd (VAPCOL) has more than 50,000 members spread over six states.

Similar questions