Hindi, asked by niranjanask1812, 8 months ago

हार कर भी हार न मानना का मुहावरे का अर्थ या वाक्य में प्रयोग

Answers

Answered by pranav4882
5

Answer:

Apne aap ko hara hua na manna

Explanation:

Answered by bhatiamona
2

हार कर भी हार न मानना का मुहावरे का अर्थ या वाक्य में प्रयोग।

मुहावरा : हार कर भी हार न मानना।

अर्थ : असफल होने पर भी हिम्मत नहीं हारना।

वाक्य प्रयोग : कड़ी मेहनत करने के बाद भी जब राहुल परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया तो हार कर भी हार नही मानी और दुगुने उत्साह से अगली परीक्षा की तैयारी में जुट गया।

वाक्य प्रयोग : जो व्यक्ति हार कर भी हार नही मानता वही अगली जीत का सही दावेदार है।

व्याख्या :

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ3

Similar questions