हीरा मोती को गया की बेटी और अपने में क्या समानता है दिखती थी
Answers
¿ हीरा मोती को गया की बेटी और अपने में क्या समानता है दिखती थी ?
✎... हीरा मोती को गया की बेटी और अपने में यह समानता दिखती थी कि दोनों सताए हुए थे। जहाँ गया की बेटी को उसकी सौतेली माँ बहुत मारती रहती थी, वही हीरा-मोती पर भी गया आदि अत्याचार करता रहता था। दोनों दिन भर डंडे खाते रहते थे, शाम को लड़की उन्हें दो रोटियां दे जाती थी, इस कारण दोनों बैलों का लड़की के प्रति आत्मीयता वाला संबंध बन गया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मृतप्राय हो चुके हीरा मोती की दुर्बलता किस प्रकार गायब हो गई
https://brainly.in/question/23777204
मोती दिल में ऐंठकर क्यों रह गया ?
https://brainly.in/question/17160547
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
हीरा मोती को गया की बेटी और अपने में यह समानता दिखती थी कि दोनों सताए हुए थे। जहाँ गया की बेटी को उसकी सौतेली माँ बहुत मारती रहती थी, वही हीरा-मोती पर भी गया आदि अत्याचार करता रहता था। दोनों दिन भर डंडे खाते रहते थे, शाम को लड़की उन्हें दो रोटियां दे जाती थी, इस कारण दोनों बैलों का लड़की के प्रति आत्मीयता वाला संबंध बन गया था।