हीरा मोती को मालकिन ने आकर उसके माथे का क्या नाम रखा
Answers
हीरा और मोती को मालकिन ने आकर उनके माथे को क्यों चूम लिया?
एक बार जब झूरी का साला गया बैलों को अपने साथ लेकर जाता है | थोड़ी दिनों के बाद बैल भाग कर वापिस आ जाते है | झूरी की पत्नी को अच्छा नहीं लगा की वह कामचोर बन कर मेरे भाई के घर से भाग आए| झूरी की पत्नी ने उन्हें अच्छा खाना देना बंद कर दिया उसने सोच लिया कि वह उन्हें सुखा भूसा ही देगी|
जब दूसरी बार जब बैल व्यापारी के हाथों से भागकर अपने घर आते है तब सभी गाँव वाले उन्हें देखकर बहुत खुश हो जाते है | सभी उन्हें खाने के लिए देते है | जैसे ही मालकिन हीरा और मोती को देखती है और भाग के बैलों को प्यार से चूमती है | मालकिन को अपनी गलती का अहसास हो गया था | उसे इस बात का अहसास हुआ कि बैलों को नहीं जाने देना चाहिए था, उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए | इसी कारण वह बैलों के पास भाग कर आ गई | बैल बहुत ही कमज़ोर हो गए थे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/34458044
गया कौन था? हीरा और मोती को को अपने घर क्यों ले गया था?