हीरा मोती किस प्रकार सहयोग और प्रेम करते थे इससे आपको क्या शिक्षा मिलती है
Answers
Answered by
0
हीरा मोती एक दूसरे को सूंघकर और चाटकर प्रेम दर्शाते थे। वे कभी कभी सींग मिला दिया करते थे।
- दोनों इस प्रकार सहयोग करते थे:
- ये दोनों जब भी गाड़ी में जोत दिए जाते थे तब दोनों ही अधिक बोझ स्वयं लेना चाहते थे।
- जब नांद में खली और भूसा पद जाता था तो दोनों साथ ने है नांद में मुंह डालते थे। एक के मुंह निकाल दिन के बाद दूसरा भी मुंह निकाल देता था।
- एक बार जब कुछ लोगो के द्वारा ये दोनों खेत में घेर लिए गस्ट थे तब हीरा निकल गया था लेकिन मोती पकड़ा गया तो हीरा भी स्वयं को बंदी बनाने के लिए अा गया क्योंकि वह हीरा को अकेला नहीं छोड़ना चाहता था।
- हीरा मोती से हमें यह शिक्षा मिलती है कि इन दोनों की तरह ही हमें भी प्रेम प्यार से रहना चाहिए। अपने परिवार के सदस्यों व मित्रो ये साथ सहयोग करना चाहिए। हमें दुख सुख में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए जैसे हीरा मोती एक दूसरे की करते थे।
#SPJ1
Similar questions
Computer Science,
4 months ago
Math,
4 months ago
Science,
4 months ago
Computer Science,
8 months ago
Physics,
8 months ago
English,
1 year ago
Business Studies,
1 year ago