English, asked by chiku1257, 1 year ago

हीरा मोती दवारा सांड को मार गिराना कया सदेंश देता है

Answers

Answered by Simplebeing
85
हीरा मोती दो बैलों की की जोड़ी थी जो हमेशा साथ रहते थे.  बहुत दिनों साथ रहते-रहते दोनों में भाईचारा हो गया । दोनो आमने-सामने या आस-पास बैठे हुए एक दूसरे से मूक भाषा में विचार-विनिमय करते थे. नाँद में खली-भूसा पड़ जाने के बाद दोनों साथ ही उठते, साथ नाँद में मुँह डालते और एक मूँह हटा लेता, तो दूसरा भी हटा लेता I ये लोग जब झुरी के साले के यहाँ से भागे तो रस्ते में सांड मिल गया. दोनों ने सांड का डट के मुकाबला किया और उसे झाख्मी कर क्र भागने पर मजबूर कर दिया.
इससे यह सन्देश मिलता है की एकता में बल होता है. अगर हम एक  के रहें  तो हमसे ताकतवर शत्रु भि हमारा कुछ बिगड़ नहीं सकता.
Answered by prish123
75

Answer:

इससे यह सन्देश मिलता है की एकता में बल होता है. अगर हम एकता में रहें तो हमसे ताकतवर शत्रु भी हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता।

hope it helps..

Similar questions