Psychology, asked by PragyaTbia, 1 year ago

हार्नी की अवसाद की व्याख्या अल्फ्रेड एडलर की व्याख्या से किस प्रकार भिन्न है ?

Answers

Answered by TbiaSupreme
2

"कैरेन हार्नी ने मानव की संवृद्धि एवं आत्म सिद्धि पर ज़ोर दिया और मानव के जीवन से जुड़े आशावादी दृष्टिकोण को प्रस्तावित किया। फ्रायड के महिलाओं को हीन मानने के विचार को भी हार्नी ने चुनौती दी।

अल्फ्रेड एडलर का सिद्धान्त वैयक्तिक या व्यष्टि मनोविज्ञान की संज्ञा पाता है। उनके अनुसार किसी भी व्यक्ति का व्यवहार लक्ष्योन्मुख और उद्देश्यपूर्ण होता है। सबके पास चयन और सर्जन करने की क्षमता मौजूद होती है।"

Similar questions