Chemistry, asked by kumarrahul45974, 6 months ago

हीरा और ग्रेफाइट में भौतिक गुणों में अंतर पड़ने का कारण क्या हैहिंदी में ​

Answers

Answered by aadil1290
4

  दोनों ही कार्बन के रूप हैं लेकिन दोनों की संरचना एक दूसरे से भिन्न है.

हीरा विद्युत और ऊष्मा का कुचालक होता है जबकि ग्रेफाइट विधुत और ऊष्मा का सुचालक होता है.

हीरा चमकदार पारदर्शी होता है और यदि इनमे कुछ अशुद्धियाँ होती हैं तो ये नीला, लाल और हरा भी होता है लेकिन ग्रेफाइट भूरा, काला ही होता है

हीरा सबसे ठोस पदार्थ है ग्रेफाइट से भी अधिक

हीरा में सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से बहुत शक्तिशाली बॉन्ड बनाते हैं जिसके कारन हीरा बहुत मजबूत होता है और ग्रेफाइट के कार्बन परमाणु उतने शक्ति के साथ बॉन्ड नहीं बनाते हैं

हीरे में कोई भी इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र नहीं होता है जबकि ग्रेफाइट में होता है. जिसके कारण हीरा ऊष्मा और विधुत का कुचालक और ग्रेफाइट ऊष्मा और विधुत का सुचालक होता है.

Similar questions