Hindi, asked by dhawan9041, 5 hours ago

हार और जीत में 10 पंक्तियां​

Answers

Answered by arnav1234592
0

Explanation:

हार से हार के हार गया तो हँसेगा ये जमाना

जीत हुई इंसानों की और हार भी इंसान की,

हम भी तो इंसान हैं साथी फिर आदत क्यों हार की

हार को अपनी ढाल बनाकर जीत की जंग जीत लाना,

जीत के जब तुम दिखलाओगे, देखेगा जमाना

हार के आगे जीत है साथी

लक्ष्य तुम्हें जो पाना है उस लक्ष्य पर नज़र गड़ाओ,

पीछे मुड़कर कभी ना देखो, आगे बढ़ते जाओ

कर्म ही पूजा समझ के साथी कर्म को करते जाना,

फल तो ऊपर वाले देंगे, जो भी होगा देना

हार के आगे जीत है साथी

mark my answer as BRAINLIEST

Similar questions