Hindi, asked by sandeepgurjar7829, 4 months ago

हीरा और मोती को मालकिन ने आकर उनके माथे को क्यों
चूम लिया?

Answers

Answered by bhatiamona
10

हीरा और मोती को मालकिन ने आकर उनके माथे को क्यों चूम लिया?

दूसरी बार जब बैल व्यापारी के हाथों से भागकर अपने घर आते है तब सभी गाँव वाले उन्हें देखकर बहुत खुश हो जाते है | सभी उन्हें खाने के लिए देते है | जैसे ही मालकिन हीरा और मोती को देखती है और भाग के बैलों को प्यार से चूमती है |

   मालकिन को अपनी गलती का अहसास हो गया था | उसे इस बात का अहसास हुआ कि बैलों को नहीं जाने देना चाहिए था, उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए | इसी कारण वह बैलों के पास भाग कर आ गई | बैल बहुत ही कमज़ोर हो गए थे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/34458044

गया कौन था? हीरा और मोती को को अपने घर क्यों ले गया था?​​

Answered by umathyashpal86
1

Answer:

से कम संबंध की प्रसिद्ध रचनाएं

Similar questions