Hindi, asked by streamop8, 6 months ago

हीरा और मोती में से आप किसे अधिक
सहनशील मानते हैं और क्यों?

Answers

Answered by pratibha8935
8

Answer:हीरा मोती की अपेक्षा अधिक सहनशील था । क्योंकि मोती को बहुत जल्द ही गुस्सा आ जाता था । जब गया दोनों बैलों को गाड़ी से जोत कर ले जा रहा था तब मोती ने गया को गड्ढे में गिराना चाहा लेकिन हीरा ने संभाल लिया इस प्रकार हीरा मोती की अपेक्षा अधिक सहनशील था

Explanation:

please follow me

Answered by bhatiamona
1

हीरा और मोती में से आप किसे अधिक सहनशील मानते हैं और क्यों?

हीरा और मोती में हीरा अधिक सहनशील था। इसलिए हम हीरा को अधिक सहनशील मानते हैं। क्योंकि हीरा हमेशा सहनशीलता दिखाया करता था। मोदी बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता था और वह शीघ्र ही उग्र रूप धारण कर लेता था, जबकि हीरा शांत रहता था। एक बार की घटना में जब गया दोनों बैलों को गाड़ी जबरदस्ती जोत रहा था तो गया पर पर मोती को गुस्सा आ गया और उसने गया को गड्ढे में गिराना चाहा। लेकिन हीरा सहनशील होने के कारण उसने गाड़ी को किसी तरह संभाल लिया और विवाद होने से बच गया।

कांजी हाउस में भी मोती को कांजी हाथ की दीवार तोड़कर बाहर निकलने की अधिक जल्दी थी जबकि हीरा इतनी उग्रता नहीं दिखा रहा था। इस तरह हम कह सकते हैं कि हीरा मोती की अपेक्षा अधिक सहनशील था।

#SPJ2

Learn more

https://brainly.in/question/16951848?msp_srt_exp=4

हीरा और मोती के स्वभाव के विशेषताओं का वर्णन कीजिये।

https://brainly.in/question/20647077

कांजी हाउस की दीवार गिरते ही कितनी घोड़ियां सरपट भाग निकली?

Similar questions