Hindi, asked by balaanu516, 2 months ago

हीरा और मोती में से कौन ज्यादा देशाला था ? सिद्ध कीजिए​

Answers

Answered by 0llDHANASHRIll0
1

किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी? हीरा और मोती एक-दूसरे को चाटकर और सँघकर एक-दूसरे के प्रति अपना प्रेम प्रकट करते थे। हल में जोते जाते समय दोनों की यही कोशिश रहती थी कि ज्यादा-से-ज्यादा भार उसकी ओर ही रहे। ... कांजीहौस की दीवार गिराते समय हीरा को मोटी रस्सियों में बाँध दिया गया।

Answered by Anonymous
2
  • मित्र हीरा मोती से अधिक सहनशील और धैर्यवान था। पाठ में इस बात को कई बार सिद्ध किया गया है। जब कुछ लोगों ने खेत से पकड़कर ले जाने के लिए दोनों को घेर लिया तब हीरा निकल गया परन्तु मोती के पकड़े जाना पर वह भी बंधक बनने के लिए स्वयं ही लौट आया।
Similar questions