Hindi, asked by jivikasharma157, 1 month ago

हीरा और मोती ने शोषण के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उसके लिए प्रताड़ना भी सही। होरा मोती की इस प्रतिक्रिया पर तर्क सहित अपने विचार प्रकट करें।​

Answers

Answered by ry9923361
2

Explanation:

हीरा मोती झूरी के घर आराम से रह रहे थे । वह पूरी मेहनत से झूरी के सारे काम किया करते थे तथा जो मिलता था खा लेते थे । उन्होंने झूरी को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया था । झूरी का साल आ गया ले जाने लगा तो उन्हें लगा कि उसे झूरी ने गया के हाथों बेच दिया है । उन्हें गया के साथ जाना पसंद नहीं आया । गया ने उन्हें डंडों से मारा , खाने के लिए रुखा सुखा दिया । इसे अपना अपमान समझकर रस्सी तोड़कर झूरी के पास लौट आए । उन्हें फिर गया के पास जाना पड़ा । वहां उन पर फिर से अत्याचार हुए । इस बार छोटी बच्ची ने उन्हें आज़ाद कराया । वे अपने घर जा रहे थे सांड से हुए झगड़े में वे रास्ता भटक गए । मटर खाने के चक्कर में उन्हें कांजीहौस में बंद होना पड़ा । वहां दीवार तोड़ने के आरोप में इन पर डंडे बरसाए गए और अंत में एक दढ़ियल के हाथों बिक गए । जब वह दढ़ियल इन्हें ले जा रहा था तो इन्हें अपना घर दिखाई दिया तो वे भागकर वहां आ गए और दढ़ियल को मोती ने सींग चला कर भगा दिया । इस प्रकार अपनी आज़ादी तथा अपने घर वापसी के लिए किए गए हीरा मोती की कोशिश सार्थक सिद्ध हुई । उन्होंने अनेक मुसीबतों उठाकर भी अपना अधिकार प्राप्त कर लिया ।

Similar questions