ह्रासमान सीमांत उत्पाद का नियम क्या है?
Answers
Answer:
अर्थशास्त्री कभी-कभी ह्रासमान सीमान्त उपयोगिता के नियम (law of diminishing marginal utility) की बात करते हैं जिसका अर्थ यह है कि किसी उत्पाद या सेवा के प्रथम अंश से जितना उपयोगिता प्राप्त होती है उतनी उपयोगिता उतने ही बाग से बाद में नहीं मिलती। .
ह्रासमान सीमांत उत्पाद का नियम
ह्रासमान सीमांत उत्पाद के नियम के अनुसार यदि हम किसी आगत कर प्रयोग में वृद्धि करते है, जब अन्य आगत स्थिर हों तो एक समय के बाद ऐसी स्थिति आएगी की प्राप्त होने वाला अतिरिक्त आगत (जैसे आगत का सीमांत उत्पाद ) में गिरावट आने लगेगी| ह्रासमान सीमांत उत्पाद नियम के अनुसार , अन्य साधनों का प्रयोग स्थिर रहने पर यदि के परिवर्ती साधन के प्रयोग में वृद्धि की जाती है, तो एक स्तर के बाद सीमांत भौतिक उत्पाद घटने लगता है|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16117282
अल्पकाल तथा दीर्घकाल के संकल्पनाओं को समझाइए।