*'हार' शब्द के दो अर्थ बताने वाला वाक्य कौन सा है?*
1️⃣ हार उसके गले का हार बन गयी।
2️⃣ उसके गले में सोने के दो हार हैं।
3️⃣ खेल में उसने उसे दो बार हराया।
4️⃣ पाकिस्तान भारत से तीन बार युद्ध हारा।
Answers
Answered by
5
Answer:
1 option is correct .
haar uske gale ka haar ban gayi
Answered by
0
हार शब्द के दो अर्थ बताने वाला वाक्य है : हार उसके गले का हार बन गई।
विकल्प ( 1) सही है।
- पहले वाक्य में हार शब्द का प्रयोग दो बार हुआ है । पहली बार जो हार शब्द प्रयुक्त हुआ उसका अर्थ है पराजय । दूसरी बार जब इसी वाक्य में हार शब्द का प्रयोग हुआ है वह है गले में पहनने वाला हार अर्थात एक आभूषण ।
- विकल्प ( 2) गलत है क्योंकि दूसरे वाक्य में दो हार ये शब्द हार की संख्या बताने के लिए प्रयुक्त हुए है। यहां जिस हार शब्द का प्रयोग हुआ है वह गले में पहनने वाला हार ही है। इस वाक्य में बताया गया है कि उसने गले में दो सोने के हार पहन रखे है। दो संख्या वाचक विशेषण है।
- विकल्प ( 3) गलत है क्योंकि यहां जिस हार का उल्लेख हुआ है उसका अर्थ है पराजय । दो बार पराजित होने की बात कही गई है।
- विकल्प (4) गलत है । इस वाक्य में जिस रूप में हार शब्द का प्रयोग हुआ है उसका अर्थ है पराजित होना। तीन बार पराजित होने की बात कही गई है। तीन संख्या वाचक विशेषण है।
#SPJ3
Similar questions
English,
3 months ago
English,
3 months ago
Science,
3 months ago
Business Studies,
8 months ago
Math,
1 year ago