हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था एवं इसके उद्देश्य क्या थे
Answers
मेवाड़ के महाराणा जगत सिंह द्वितीय के द्वारा हुरंगा सम्मेलन १७३४ ई. में आयोजित किया गया था।
इस सम्मेलन का उद्देश्य--
१) सभी शासक एकता के साथ मिल-जुलकर रहेंगे।
२) दूसरे राज्य के विरोधी को अपने राज्य में शरण कोई नहीं दे सकता था।
३)बैठक का आयोजन उन लोगों के बाद किया गया था जो राजगृह के रूप में जाने जाने वाले देश में पाए जाते हैं, यह पता चला कि यह केवल कुछ अवसरों में था जब उनके कई योद्धा एकजुट हुए थे।
४) राजगृह के योद्धा फिर इस विशेष बैठक में एकजुट हुए और इससे उन्हें अपने कई मतभेदों को दूर करने में मदद मिली और उन्हें अलग रखा। यह लोगों की सेवा के लिए था।
Ans. हुरडा सम्मेलन सन् 1734 में हुआ था
हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की थी हुरडा सम्मेलन की मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार के हैं
मराठ शक्ति पर अंकुश लगाना था इस सम्मेलन की मुख्य बातें थी हुरडा सम्मेलन में एक अहदनामा तैयार किया गया जिस के अनुसार सभी शासक एकता बनाए रखेंगे एक भी शासक का अपमान सभी का अपमान समझा जाएगा और साथ मिलकर उसका जवाब देंगे किसी भी दुश्मन को एक राज्य से दूसरे राज्य में शरण नहीं मिलेगी