हिरण पर कविता
please answer it
Answers
A Wounded Deer&Mdash;Leaps Highest Emily Dickinson. The Deer Lay Down Their Bones Robinson Jeffers. Deer Hunting Time Is Here Again Kathleen West. The Tamed Deer Edmund Spenser. Wild Deer. Shams al-Din Hafiz Shirazi. The White-Footed Deer William Cullen Bryant. Deer Hunt Judson Jerome. Deer Ellis Parker Butler.
Answer:
follow me
make as brainliest ans
likes my All ans
Explanation:
वे बेख़बर थे
हवा में तैरते चौकड़ी भरते
गुज़र रहे थे
एक दो तीन चार पाँच...
हाँ, पाँचवाँ उस झुण्ड में सबसे ख़ूबसूरत था
शिकारी आँखों के लिए
एक गोली दगी
उसकी कोख में धाँय !
वह रुका
जैसे समय की गति रुक गई हो
उसने अपने भागते हुए साथियों की ओर देखा
जैसे तड़पता वर्तमान
भविष्य की ओर देखता हो
वह सिकुड़ा
धीरे-धीरे सिकुड़ता गया
और फिर धरती की गोद में
फैलकर सहज हो गया
निस्पन्द।
उसकी बड़ी-बड़ी आँखें !
भय, पीड़ा, मोह और जिजीविषा
में डबडबाई हुई आँखें !
वे अपने हत्यारे से पूछना चाहती थीं
कि क्यों ?