हँसी की चोट' सवैये में कवि ने किन पंच तत्त्वों का वर्णन किया है तथा वियोग में वे किस प्रकार विदा होते हैं?
Answers
Answered by
7
हँसी की चोट 'सवैये में कवि ने किन पंच तत्त्वों का वर्णन किया है आकाश , जल, अग्नि, वायु, भूमि।"
Explanation:
" हँसी की चोट 'सवैये में कवि ने किन पंच तत्त्वों का वर्णन किया है जो इस प्रकार हैं:
i) आकाश
ii) जल: जो रोने की अधिकता के कारण आँसू के रूप में आँखों से चला गया है।
iii) अग्नि: जो शरीर के तापमान के रूप में चली गई है।
iv) वायु: जो उच्च गति के साथ ली गई सांस के रूप में गई है।
v) भूमि: जो वियोग के कारण कमजोरी के रूप में चली गई है।"
Similar questions