Hindi, asked by coolpradeep31, 4 months ago

हंसी और मस्त रहिए अपने शब्दों में 150 शब्दों में निबंध लिखिए​

Answers

Answered by kapilp10101
3

Answer:

आज का जीवन बहुत जटिल, कठिन और तनावपूर्ण हो गया है। ऐसे में कोई होना चाहिये जो हमे हँसाता रहे। रोज हम अखबार, टीवी, खबरों में देखते है कि कितने लोग हर दिन आत्महत्या कर लेते है।

इससे पता चलता है की आज इंसान कितना कमजोर हो गया है कि छोटी सी बात होने पर मौत को गले लगा लेता है। ऐसा कदम व्यक्ति तभी उठाता है जब वो अंदर से बहुत निराश और उदास हो। उसके जीवन में कोई खुशी न हो।अब ये सिद्ध हो जाता है कि हमारे जीवन में “हँसने” की कितनी जरूरत है। जो लोग अक्सर हँसते रहते है वो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाल लेते है। इसके विपरीत जो लोग अक्सर गंभीर या खामोश रहते है, जो हँसमुख नही होते वो छोटी सी समस्या आने पर परेशान हो जाते है। इसलिए कहते है की “हँसी कुदरत की सबसे बड़ी नेमत है”

Similar questions