Hindi, asked by umamaheshwari042003, 1 day ago

हंसी सब रोगों की दवा पर अनुच्छेद लिखिए 70 से एचडी​

Answers

Answered by deepanshigamil
2

Answer :

हंसी अवसाद से लड़ने में मदद करती है:

हँसी शक्तिशाली मैथुन विधि और चिंता, तनाव और अवसाद के लिए एक प्राकृतिक मारक है। हँसना तनाव से निपटने के लिए अधिक प्रतिरोध और क्षमता के साथ जुड़ा हुआ है। यह आपको दुनिया को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रभावित करता है

Answered by Truggeredgirl
5

Answer:

हँसना सबसे अच्छी दवा है” निबंध Essay on Laughter is Best Medicine in Hindi

आज का जीवन बहुत जटिल, कठिन और तनावपूर्ण हो गया है। ऐसे में कोई होना चाहिये जो हमे हँसाता रहे। रोज हम अखबार, टीवी, खबरों में देखते है कि कितने लोग हर दिन आत्महत्या कर लेते है।अब ये सिद्ध हो जाता है कि हमारे जीवन में “हँसने” की कितनी जरूरत है। जो लोग अक्सर हँसते रहते है वो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाल लेते है। इसके विपरीत जो लोग अक्सर गंभीर या खामोश रहते है, जो हँसमुख नही होते वो छोटी सी समस्या आने पर परेशान हो जाते है। इसलिए कहते है की “हँसी कुदरत की सबसे बड़ी नेमत है”

इसलिए दोस्तों हँसना बहुत जरूरी होता है। सभी को खुश रहना चाहिये। आजकल टीवी में नये नये कॉमेडी शो आते रहते है जो हमे हँसाने का काम करते हैं। शाम को आदमी जब घर थका हारा आता है तो ऐसे कॉमेडी शो उसे बहुत राहत दिलाते है।

Explanation:

Mark me BRAINLIEST PLEASE

Similar questions