Hindi, asked by rambhasingh1982, 5 months ago

हँसी शरीर के स्वास्थ्य का संदेश देने वाली है । वह एक साथ ही शरीर और मन को प्रसन्न करती है । पाचन शक्ति बढ़ाती है, रक्त को चलाती है और अधिक पसीना लाती है । हँसी एक शक्तिशाली दवा है । एक डॉक्टर के अनुसार हँसी जीवन की मीठी दवा है । आनंद से बढ़कर बहुमूल्य वस्तु मनुष्य के पास और नहीं है । कारलाइल एक राजकुमार था । वह कहता है कि जो जी से हँसता है वह कभी बुरा नहीं होता । जी से हँसो, तुम्हें अच्छा लगेगा । अपने मित्र को हँसाओ, वह अधिक प्रसन्न होगा । शत्रु को हँसाओ, तुमसे कम घृणा करेगा । एक अनजान को हँसाओ, तुम पर भरोसा करेगा । उदास को हँसाओ, उसका दुःख घटेगा । एक बालक को हँसाओ, उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी । वह प्रसन्न और प्यारा बालक बनेगा । कष्टों में और चिंताओं में एक सुंदर हँसी, बड़ी प्यारी वस्तु भगवान ने दी है ।
‘उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी ।’ वाक्य में कारक बताइए ।​

Answers

Answered by anjalimarkam75094
0

कौनसे वाक्य में कारक तो बहुत सारे हैं

Similar questions