Hindi, asked by zuhazaara23, 4 months ago

होस्टल में खरचे के पैसे मानगाने के लिए
पिता को पत्र लिखिये ।​

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

95-दीवान चन्द होस्टल,

ए. एस. स्कूल फार बायज़,

खन्ना।

जुलाई 10, 20...

आदरणीय पिता जी,

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं होस्टल में अच्छे से सैट हो गया हूँ। जब में दो मास पहले यहां आया था तो बहुत उदास था। होस्टल की हर चीज़ मेरे लिए नई थी। मैंने कुछ नए मित्र बनाए। मैं रोज़ अपनी पढ़ाई भी करता हूँ।

पापा, आपको तो पता ही होगा कि मुझे कुछ नई किताबें खरीदनी हैं। हर किताब 200/ - रु. तक की कीमत की है। मुझे कुछ नए कपड़े भी खरीदने हैं। इसके अतिरिक्त 10 जुलाई को मेरा जन्मदिन भी होता है। मेरे दोस्त मुझ से जन्म दिन की पार्टी मांग रहे हैं। इस सब के लिए मुझे पैसों की ज़रूरत है। कृपया इस महीने मुझे 2000/- रु. अधिक भेज दिए जाएं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस पैसों का सही इस्तेमाल करूंगा।

आपका प्यारा पुत्र,

रविल कुमार।

hope it's helpful

Similar questions