हास्य रस पर आधारित स्वरचित कविता लिखिए
SanaRocks:
pls mark as Brainliest Answer if it helps.
Answers
Answered by
8
चलिए आपको एक हास्य की कविता सुनाते है।
क्लॉस का मॉनिटर
हमारी सबसे बड़ी समस्या है,
क्लास के मॉनिटर!
खुद तो बात करते ही है,
हमें चुप करवाते है,
नोटबुक और पेंसिल लेकर,
बस नाम लिखने लग जाते है,
अपनी तो सब गलती माफ,
हमें बली चढ़ाते है!
अरे कोई समझाओ इन्हें!
ऐसा थोड़ी होता है!
पर इन्हें क्या कहें भाई!
इन्हें तो बस यही भाता है!
ज़रा सी ऊंच - नीच ही जाए तो,
टीचर के पास जाते है,
भगवान बचाए इन मॉनिटर से,
हम इन्हें नहीं चाहते है।
नोट - यह कविता सिर्फ हास्य के लिए है।
Similar questions